Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

जूही की तरह क्यूट उनकी बेटी जाह्नवी की 8 लेटेस्ट तस्वीरें

Image credit: Instagram 


90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता अब लाइमलाइट में रहती हैं.

Image credit: Instagram 

जाह्नवी मेहता का जन्म 21 फरवरी 2001 को हुआ था. उनकी उम्र 23 साल है.

Image credit: Instagram 

जाह्नवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है.

Image credit: Instagram 

इसके बाद जान्हवी ने इंग्लैंड में चार्टरहाउस स्कूल से पढ़ाई की. फिर न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

Image credit: Instagram 

जाह्नवी जब 17 साल की थीं, तब वो आईपीएल के ऑक्शन में शामिल हुई थीं और लोगों का ध्यान खींचा था.

Image credit: Instagram 

जाह्नवी की मां जूही और पिता जय मेहता आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.

Image credit: Instagram 

जाह्नवी पढ़ाई में तेज हैं. वो अपने क्लास की टॉप 10 स्टूडेंट्स में से एक रही हैं.

Image credit: Instagram 

जूही ने एक बार बताया था कि जाह्नवी को किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. उन्हें गिफ्ट भी किताब ही चाहिए होती है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here