Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

जोधा अकबर की जोधा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, क्यों छुपाई थी शादी की बात

Image credit: Instagram 

परिधि शर्मा टीवी की एक नामी एक्ट्रेस हैं. परिधि कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

Image credit: Instagram 

परिधि ने सीरियल जोधा अकबर में अपने किरदार जोधा से लोगों के दिलों को जीत लिया था.

Image credit: Instagram 

परिधि शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तेरे मेरे सपने से की थी. 

Image credit: Instagram 

हालांकि पहचान उन्हें रजत टोकस के साथ टीवी शो जोधा अकबर में काम करके मिली.

Image credit: Instagram 

परिधि शर्मा भले ही अब एक्टिंग में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. 

Image credit: Instagram 

परिधि शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी.

Image credit: Instagram 

परिधि के पति अहमदाबाद बेस्ड बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना है.

Image credit: Instagram 

परिधि ने करियर के शुरूआती दौर में अपनी शादी की बात छुपाई थी. 

Image credit: Instagram 

परिधि का कहना था कि उन्हें लगा था कि शादी की बात सामने आने से उनके करियर पर असर पड़ेगा.

Image credit: Instagram 

परिधि और तन्मय का एक बेटा भी है. परिधि अक्सर अपने बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए देखी जाती हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here