कलम का जादूगर

'जावेद अख्तर'

Image credit: Getty

जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी, 1945 को ग्वालियर में हुआ. उनके पिता मशहूर शायर जां निसार अख्तर थे.

Image credit: Getty

जावेद अख्तर का असली नाम जादू है, जो उनकी पिता की पंक्ति 'लम्हा, लम्हा किसी जादू का फसाना होगा' से लिया गया है.

Image credit: Getty

जावेद बचपन से ही पाकिस्तानी लेखकर इब्न-ए-सफी क उर्दू उपन्यासों से काफी प्रेरित हुए हैं.

Image credit: Getty

जावेद अख्तर के साथ सलीम खान की पहली मुलाकात 'सरहदी लुटेरा' के दौरान हुई. लेकिन उनकी जोड़ी बनाने का श्रेय डायरेक्टर एसएम सागर को जाता है.

Image credit: Getty

जावेद और सलीम के लिए 'अंदाज' सबसे सफल साबित हुई. फिर 24 फिल्मों में उन्होंने सलीम-जावेद के नाम से काम किया, जिसमें से 20 फिल्म हिट हुई थीं.

Image credit: Getty

जावेद अख्तर और सलीम खान के रास्ते 1982 में अलग हो गए, लेकिन उनके द्वारा लिखी गई 'जमाना' और 'मिस्टर इंडिया' की स्क्रिप्ट ने धमाल मचाया था.

Image credit: Getty

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद जावेद अख्तर ने राजनीति में कदम रखा. वह 16 नवंबर, 2009 को राजस्यभा के सदस्य बनाए गए थे.

Image credit: Getty

जावेद अख्तर को 1999 में को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्हें 2007 में पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिला.

Image credit: Getty

जावेद अख्तर को 1999 में को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्हें 2007 में पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिला.

Image credit: Getty

2020 में जावेद अख्तर को धर्म निरपेक्षता, खुले विचारों और मानवीय मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य
ख़बरों के लिए क्लिक करें

Image credit: Getty