इरफान खान की इन 5 फिल्मों को नहीं मिली ऑडियंस, देख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी कम नहीं हुए हैं.
इरफान ने कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान के निधन से फैन्स टूट गए थे.
हालांकि इरफान को उनकी फिल्मों के जरिए लोग आज भी अपने यादों में बसाए हुए हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं इरफान की उन फिल्मों के बारे में, जिसे आपने शायद ही देखा होगा.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इरफान की फिल्म साढ़े 7 फेरे 2005 में आई थी. फिल्म में जूही चावल संग उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया गया था.
किस्सा फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें उन्हें एक सरदार के रोल में देखा गया था. ये एक इंडियन जर्मन ड्रामा फिल्म थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
2006 में आई डेडलाइन- सिर्फ 24 घंटे में इरफान खान का रोल नेगेटिव शेड लिए हुए था. इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फैमिली ड्रामा फिल्म तुलसी में इरफान के साथ मनीषा कोइराला को देखा गया था. ये फिल्म यकीनन आपको इमोशनल कर देगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
कारवां इरफान खान की अंतिम फिल्मों में से एक थी. फिल्म में इरफान की कॉमिक टाइमिंग देख कर आप भी अपना पेट पकड़ लेंगे.