नहीं जीता शो, फिर भी बने सुपरस्टार

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल के दूसरे सीजन का हिस्सा बनीं. हालांकि, वह जल्द ही शो से बाहर हो गईं.

@instagram/nehakakkar

नेहा आज न सिर्फ बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं, बल्कि इन दिनों इंडियन आइडल में बतौर जज भी नजर आ रही हैं.

@instagram/nehakakkar

राहुल वैद्य ने शुरुआत इंडियन आइडल सीजन 1 से की थी, लेकिन वह अभिजीत सावंत से हार गए थे.

@instagram/rahulvaidyarkv

इंडियन आइडल के बाद उन्होंने कई गाने गाए, साथ ही बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रहे. जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई.

@instagram/rahulvaidyarkv

मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल शो भले ही नहीं जीता था, अपनी सिंगिंग और गाने से जबरदस्त पहचान बनाई है.

Image credit: Getty

भूमि त्रिवेदी को इंडियन आइडल शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, आज वह बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर में से एक हैं.

Image credit: Getty

इंडियन आइडल 3 का हिस्सा रहे मेयांग शो नहीं जीत पाए थे. लेकिन बाद में उन्होंने बदमाश कंपनी जैसी फिल्में करने के साथ-साथ कई शो भी होस्ट किए.

@instagram/meiyangchang

अंतरा मित्रा इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन वह शो नहीं जीत पाई थीं. लेकिन गेरुआ जैसे गानों के जरिए उन्होंने खूब पहचान बनाई.

Image credit: Getty

@instagram/nehakakkar