इम्तियाज अली: रोमांस का राकस्टार

Image credit: Getty

IImage  credit: Getty

इम्तियाज अली का जन्म 16 जून, 1971 को जमशेदपुर में हुआ. 

Image credit: Getty

इम्तियाज को थिएटर का शौक कॉलेज के दिनों से लगा. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पास आउट हैं.

इम्तियाज ने डायरेक्शन की शुरुआत 'इम्तिहान', 'नैना' और 'कुरुक्षेत्र' जैसे सीरियल्स के साथ किया. 

@instagram/imtiazaliofficial

इम्तिायाज ने 2005 में अभय देओल के साथ 'सोच ना था' फिल्म बनाकर बॉलीवुड में कदम रखा. 

@instagram/imtiazaliofficial

इम्तियाज को रोमांटिक फिल्मों का किंग बनाया 'जब वी मेट (2007)' ने. फिल्म सुपरहिट रही. 

@instagram/imtiazaliofficial

इम्तियाज को रोमांटिक फिल्मों का किंग बनाया 'जब वी मेट (2007)' ने. फिल्म सुपरहिट रही. 

Image credit: Getty

रणबीर कपूर के साथ बनाई गई 'रॉकस्टार (2011)' ने उनके डायरेक्शन का लोहा मनवाया. 

@instagram/imtiazaliofficial

उनकी पिछली कुछ फिल्में जैसे 'जब हैरी मेट सेजल' और 'लव आज कल' रंग नहीं जमा सकी हैं.

Image credit: Getty

एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए

Image credit: Getty