ऋतिक रोशन का सफर

Image credit: Getty

ऋतिक रोशन 48 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी वे अपनी फिटनेस से किसी को भी मात दे सकते हैं.

Image credit: Getty

ऋतिक ने 2000 से इंडस्ट्री में कदम रखा और आते ही दर्शकों के दिलों में छा गए.

Image credit: Getty

ऋतिक को साल 1980 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म आशा में देखा गया.

Image credit: Getty

बचपन में उन्हें हकलाने की बीमारी थी,लेकिन फिर भी वे हारे नहीं और आज इस मुकाम पर हैं.

Image credit: Getty

फिल्म में काम कैसे होता है यह सिखाने के लिए उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर रखा था.

Image credit: Getty

ऋतिक ने सेट पर एक्टिंग की है तो झाडू भी लगाई है इतना ही नहीं वे स्टार्स के लिए चाय भी लाते थे.

Image credit: Getty

ऋतिक को डांस का बेहद शौक था.रीढ़ की हड्डी के इलाज के बाद भी उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा.

Image credit: Getty

ऋतिक ने - धूम, जादू, कृष, सुपर 30 काबिल जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं.

Image credit: Getty

और स्टोरीज के क्लिक करें

Image credit: Getty