फिल्मों की खातिर नाम बदलने वाले

बॉलीवुड सुपरस्टार्स

Image credit: Getty

'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' से डेब्यू किया और वह मुहम्मद यूसुफ खान से दिलीप कुमार हो गए.

Image credit : Getty

'द ब्यूटी विद ट्रेजेडी' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला ने 1942 में 'बसंत' से डेब्यू किया. एक्ट्रेस का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था.

Image credit: Getty

अक्षय कुमार 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'सौगंध' से डेब्यू करने वाले अक्षय का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है.

Image credit: Getty

अजय देवगन ने 1991 में 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था. उनका असली नाम विशाल देवगन है, जिसे उन्होंने केवल फिल्मों के लिए ही बदल दिया था.

Image credit: Getty

कैटरीना कैफ को फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' से पहचान मिली. उनका असली नाम कैटरीना टरकोट्टे है.

@katrinakaif/instagram

सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. एक्टर का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.

Image credit: Getty

सैफ अली खान ने 1993 में 'परंपरा' से डेब्यू किया. सैफ का असली नाम साजिद अली खान है.

Image credit: Getty

एक्शन किंग सनी देओल ने 1982 में 'बेताब' से डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए अजय सिंह सनी देओल बन गए. 

Image credit: Getty

 महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी था. डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें यह नाम दिया, क्योंकि उनकी हिट फिल्मों की हीरोइन का नाम हमेशा M से रहा है.

Image credit: Getty

1998 में 'दिल से' के साथ बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम जिंटा सिंह है.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें