Image credit: Getty
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 में मद्रास में हुआ था. हेमा मालिनी ने करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म 'इधू सत्यम' से की थी.
Image credit: Getty
1968 में हेमा ने पहली बॉलीवुड फिल्म 'सपनों का सौदागर' की, जिसके बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर कई फिल्में ऑफर हुईं.
Image credit: Getty
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ लगभग 28 फिल्मों में काम किया है और वह बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी रहे हैं.
Image credit: Getty
1977 में हेमा मालिनी ने 'ड्रीमगर्ल' फिल्म की थी, औज 1976 से 80 तक सबसे ज़्यादा
फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी रहीं.
Image credit: Getty
2000 में हेमा मालिनी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
Image credit: Getty
2003 से 2009 तक हेमा मालिनी बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सांसद रही थीं.
Image credit: Getty
2014 में हेमा मालिनी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा. एक्ट्रेस उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद हैं.
Image credit: Getty
धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी ने अपनी पहली फिल्म 1970 में की थी, जिसका नाम, 'तुम हसीन मैं जवान' है.
Image credit: Getty
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल.
Image credit: Getty
हेमा ने 'जय माता की' टीवी शो में काम किया था.जिसमें उन्होंने ने 'मां दुर्गा' का किरदार निभाया था.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य खबरों
के लिए यहां क्लिक करें
Image credit: Getty