हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार की 10 तस्वीरें, 7वीं देख कहेंगे ये तो पूरी हीरोइन हैं
Photo- Social Media
रेणुका पंवार का जन्म 2002 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता वीरेंद्र सिंह एक सरकारी कर्मचारी हैं.
Photo- Social Media
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, उत्तर प्रदेश से प्राप्त की और स्नातक महामना मालवीय महाविद्यालय, खेकड़ा से किया.
Photo- Social Media
रेणुका ने मात्र 15-16 साल की उम्र में अपना संगीत करियर शुरू किया. उनका पहला गाना "सुन सुनियो" था, जो TR म्यूजिक लेबल के तहत 2019 में रिकॉर्ड किया गया.
Photo- Social Media
2020 में रिलीज हुए उनके हिट सिंगल "52 गज का दामन" ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
Photo- Social Media
इस गाने को यूट्यूब पर 1.6 बिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह पहला हरियाणवी गाना था जो 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने वाला बना.
Photo- Social Media
उनके अन्य लोकप्रिय गाने हैं "उंची हवेली", "जाऊंगी पानी लेने", "61-62 छल्लू", "लहंगा", "बहू काले की" और "हैलो कौन" का हरियाणवी वर्जन.
Photo- Social Media
नवंबर 2022 में उन्होंने अपना पहला एल्बम "लंबियां जुदाइयां" रिलीज किया, जो उनके संगीत सफर में एक मील का पत्थर साबित हुआ.
Photo- Social Media
स्पॉटिफाई पर उनके 1.5 मिलियन से अधिक मंथली लिसनर्स हैं. "52 गज का दामन" को अकेले 29 मिलियन से अधिक स्ट्रीम्स मिल चुके हैं.
Photo- Social Media
उन्होंने दिलेर सिंह खरकिया, सपना चौधरी, बी प्राक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एलविश यादव जैसे सितारों के साथ काम किया है.
और देखें
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की एक्ट्रेस सहर बांबा की 10 तस्वीरें