Photo- Social Media 
  नए साल पर ये 4 फिल्में फिर से हो रही हैं रिलीज, एक तो है 28 साल पुरानी
             Video credit : Instagram 
 नए साल पर साउथ सिनेमा की चार फिल्में फिर से रिलीज हो रही हैं. जो सबसे में काफी चर्चा में रही थीं.
          Video credit : Instagram 
 गुंटूर कारम
यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसका निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवासन ने किया था. गुंटूर कारम में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं.
          Video credit : Instagram 
 हिटलर 
यह फिल्म साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में चिरंजीवी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 1 जनवरी को फिर से रिलीज होगी.
          Video credit : Instagram 
 ओये
इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ रहे हैं. यह फिल्म साल 2009 में आई थी. जिसे खूब पसंद किया गया था. यह नए साल पर फिर से रिलीज की जा रही है.
          Video credit : Instagram 
 सई
एक्टर नितिन और जेनेलिया डिसूजा की यह फिल्म 2004 में आई थी. जो 1 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
           और देखें
     'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
  Click Here