Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

गोविंदा-सुनीता शादी के 37 साल बाद ले रहे तलाक! देखें शादी-डेटिंग की तस्वीरें

Image credit: Instagram 

अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कथित तौर पर 37 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं.

Image credit: Instagram 

जूम टीवी के मुताबिक, यह जोड़ा काफी समय से अलग रह रहा है. फिलहाल, तलाक की अफवाहों पर गोविंदा-सुनीता ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Image credit: Instagram 

कथित तौर पर, गोविंदा और सुनीता आहूजा की विपरीत जीवनशैली ने उनके बीच दूरियां पैदा कर दी हैं.

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड नाउ के अनुसार, एक मराठी अभिनेत्री के साथ गोविंदा के कथित रिश्ते के कारण तलाक हो गया.

Image credit: Instagram 

हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में, सुनीता आहूजा ने अपनी जीवन स्थिति के बारे में कुछ खुलासे किए.

Image credit: Instagram 

उन्होंने खुलासा किया कि वे ज्यादातर अलग-अलग घरों में रहते हैं क्योंकि गोविंदा अक्सर अपने बंगले में रहते हैं.

Image credit: Instagram 

सुनीता ने बताया कि गोविंदा को लोगों से बातचीत करना पसंद है, जबकि वे और उनके बच्चे एक साथ रहते हैं.

Image credit: Instagram 

सुनीता ने हाल ही में यह भी कहा था कि वे नहीं चाहती कि गोविंदा अगले जन्म में उनके पति बनें, क्योंकि उनके पास उनके लिए जरा भी टाइम नहीं है.

Image credit: Instagram 

सुनीता ने कहा, "वह हॉलिडे पर नहीं जाते, गोलगप्पे नहीं खाते और मैं ऐसी इंसान हूं जो ये सब करना चाहती है".

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मार्च 1987 में शादी की थी. कपल के टीना और यशवर्धन नाम के दो बच्चे हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here