Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

गोविंदा के बेटे यशवर्धन की तस्वीरें, आखिरी फोटो देख कहेंगे हूबहू 'चीची'

Image credit: Instagram 

गोविंदा 90 के दशक के मशहूर एक्टर रह चुके हैं. उस दौर में गोविंदा की हर एक फिल्म हिट होती थी. 

Image credit: Instagram 

हालांकि अब गोविंदा फिल्मों में तो कम ही आते हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं. 

Image credit: Instagram 

वहीं कुछ लोग तो उनके बेटे यशवर्धन को फिल्मों में देखने की तमन्ना रखते हैं.

Image credit: Instagram 

जी हां, अगर आपको पता नहीं तो बता दें कि गोविंदा के यशवर्धन आहूजा नाम के एक बेटे भी हैं.

Image credit: Instagram 

यशवर्धन लुक्स के मामले में अपने पापा से भी स्मार्ट और डैशिंग नजर आते हैं.

Image credit: Instagram 

यशवर्धन कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और उन्हें हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं.

Image credit: Instagram 

गोविंदा की तरह यशवर्धन से भी लोग बहुत प्यार करते हैं और उनकी नई तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Image credit: Instagram 

आप सभी देख सकते हैं कि लुक्स के मामले में यशवर्धन किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं है. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here