बॉलीवुड के हीरो नंबर 1

'गोविंदा'

Image credit: Getty

गोविंदा का पूरा गोविंद अरुण आहूजा है और उनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 को हुआ.

Image credit: Getty

Image credit:Getty

गोविंदा ने 15 साल की उम्र में राजश्री स्टूडियो में कई बार ट्राई किया था, लेकिन वह रिजेक्ट हो गए.

Image credit: Getty

गोविंदा को प्यार से ची ची कहा जाता है.

Image credit: Getty

गोविंदा ने सीरियल 'महाभारत' में अभिमन्यु के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, इस बीच उन्हें फिल्म मिल गई. 

Image credit: Getty

गोविंदा की पहली रिलीज फिल्म 'इल्जाम (1986)' थी, जो सुपरहिट रही.

गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस की टिकट मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की.

@Instagram/govinda_herono1

Image credit: Getty

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' पहले गोविंदा को ऑफर हुई थी.

2008 में एक्टिंग करियर की खातिर उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था.

Image credit: Getty

गोविंदा की 1987 में सुनीता आहूजा से शादी हुई थी. 

@Instagram/govinda_herono1

गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं 

@Instagram/govinda_herono1

@Instagram/govinda_herono1

उनकी बेटी टीना आहूजा भी बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. 

Image credit: Getty

गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्में की हैं, और उसमें अधिकतर सुपरहिट रही हैं. 

 अन्य ख़बरों के लिए 
क्लिक करें 

@Instagram/govinda_herono1

movies.ndtv.com/hindi