जेनेलिया डिसूजा का दिलचस्प सफर
Image credit: Getty जेने लिया का जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ.
Image credit: Getty जेनेलिया डिसूजा को उनके घरवाले प्यार से जीनु के नाम से पुकारते हैं.
Image credit: Getty उन्होंने अपनी पढ़ाई अपोस्टोलिक कारमेल हाई स्कूल बांद्रा से की थी.
Image credit: Getty 15 साल की उम्र से जेनेलिया ने मॉडलिंग की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन के साथ वे विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं.
Image credit: Getty Image credit: Getty जेनेलिया को विज्ञापनों से खास पॉपुलेरिटी मिली, इसके बाद उन्हें फेयर एंड लवली और 2003 विश्वकप के विज्ञापनों में भी देखा गया.
Image credit: Getty जेनेलिया ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषा में फिल्में की हैं. उनकी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' थी.
Image credit: Getty जेनेलिया ने महाराष्ट्र के सीएम रहे विलास राव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख से शादी की.
Image credit: Getty रितेश और जेनेलिया की मुलाकात काफी दिलचस्प है. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक ही फिल्म से की थी.
Image credit: Getty रितेश और जेनेलिया की शादी को 9 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बेटे हैं.
Image credit: Getty जेनेलिया बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
और स्टोरीज के क्लिक करें
Image credit: Getty