नशे से जीती
जंग 

Image credit: Getty

पूजा भट्ट ने बाद में उन्हें अपनी इस बात का एहसास हुआ और आज वो शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगातीं.

Image credit: Getty

आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट को फिल्मों में खूब सक्सेस मिली, लेकिन अपनी नशे की आदतों की वजह से भी सुर्खियों में रहीं. 

Image credit: Getty

'संजू बाबा' कई साल तक ड्रग्स के नशे में डूबे रहे. उनकी इस आदत की वजह से उनका फिल्मी करियर भी तबाह होने की कगार पर था. 

Image credit: Getty

पिता सुनील दत्त समय रहते हुए उन्हें अमेरिका ले गए. और फिर उनकी ये आदत छूट गई.  'संजू' में भी इन बातों का जिक्र किया गया है.

Image credit: Getty

फिरोज़ खान के बेटे फरदीन खान को मिली शुरुआती सक्सेस के बाद उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा था.

Image credit: Getty

नशे की लत ने फरदीन खान के करियर को काफी प्रभावित किया.

Image credit: Getty

बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में उनके रैप सॉन्ग आने लगे थे.  नशे की लत की वजह से उनका करियर प्रभावित हो गया. 

Image credit: Getty

अब यो यो हनी सिंह धीरे-धीरे वापस ट्रैक पर वापसी करते दिख रहे हैं.

Image credit: Getty

एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर भी नशे की लत से घिर चुके हैं. वो कई बार नशा मुक्ति केंद्र जा चुके हैं. 

Image credit: Getty

समय रहते प्रतीक बब्बर ने खुद को संभाल लिया. आज वो इन आदतों को छोड़ चुके हैं.

Image credit: Getty

एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए क्लिक करें

@instagram/bachchan