2024 में हॉलीवुड की सीरीज ब्रिजर्टन और इंडियन ड्रामा सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने दुनियाभर के दर्शकों को अपनी शानदार कहानियों और खूबसूरत विजुअल्स से दीवाना बना दिया।
Photo- Social Media
क्रिटिक्स ने इन शोज़ के किरदारों की गहराई, समावेशिता, और सिनेमेटिक क्वालिटी की तारीफ की, जो दुनियाभर के दर्शकों से गहरे जुड़े.
Photo- Social Media
इन शोज़ ने इंटरनेशनल कंटेंट के लिए नए स्टैंडर्ड सेट किए, ट्रेडिशनल और नए को मिलाकर दर्शकों के दिलों और स्क्रीन पर राज किया.
Photo- Social Media
हीरामंडी: द डायमंड बाजार संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया ये शो प्री-इंडिपेंडेंस इंडिया में सेट है. ये शो तवायफों की ज़िंदगियों के इर्द-गिर्द घूमता है.
Photo- Social Media
पंचायत पंचायत एक दिल को छू लेने वाली सीरीज़ है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के साथ, ये शो गांव की ज़िंदगी की सादगी और खूबसूरती को पेश करता है.
Photo- Social Media
एमिली इन पेरिस ये सीरीज़ एक यंग और अम्बिशियस अमेरिकन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की कहानी है. वो पेरिस जाती है और वहां अपनी करियर और लव लाइफ को संभालने की कोशिश करती है.
Photo- Social Media
ब्रिजर्टन ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जो रीजेंसी एरा में सेट है और शोंडा राइम्स द्वारा बनाया गया है. ये शो लव, स्कैंडल और लंदन की हाई सोसाइटी की अपेक्षाओं की कहानियों पर फोकस करता है.
Photo- Social Media
एंग्री यंग मैन ये 2024 की एक प्राइम वीडियो डॉक्यूसरीज है, जो 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा को बदलने वाले मशहूर राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी पर आधारित है.