Image credit: Getty
बर्मा में जन्मीं हेलन ने अपने डांस और अंदाज से खूब नाम कमाया. हेलन ने करीब 700 फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.
Image credit: Getty
हेलन
कैनेडियन मूल की एक्ट्रेस ने 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. वह 'रागिनी एमएमएस 2' में नजर आई थीं. उनके स्पेशल सॉन्ग खूब हिट रहते हैं.
Image credit: Getty
सनी लियोन
हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस ने 'मैंने प्यार क्यों किया' से बॉलीवुड में पहचान बनाई. उन्हें बॉलीवुड की बार्बी डॉल भी कहा जाता है.
@katrinakaif/instagram
कैटरीना कैफ
फ्रेंच नागरिक ने 'देव-डी' से डेब्यू किया. इसके बाद वह 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'ये जवानी है दीवानी', 'डायन', 'गली बॉय', 'हैप्पी एंडिंग' में दिखीं.
Image credit: Getty
कल्की केकलां
श्रीलंकाई एक्ट्रेस ने 'अलादीन' से डेब्यू किया. वह 'मर्डर 2', 'हाउसफुल 2', 'रेस 2', 'किक', 'जुड़वां 2' में आ चुकी हैं.
Image credit: Getty
जैकलिन फर्नांडीज
अमेरिकी-पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस ने 'रॉकस्टार' से एंट्री की. इसके बाद वह 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो', 'हाउसफुल 3', 'अजहर' में नजर आईं.
Image credit: Getty
नरगिस फाखरी
कैनेडियन डांसर और मॉडल 'दिलबर', 'कमरिया', 'साकी-साकी', 'एक तो कम जिंदगानी' और 'गर्मी सॉन्ग' से सुर्खियां बटोरीं. बिग बॉस में भी आईं नजर.
Image credit: Getty
नोरा फतेही
अमरीकी मूल के टॉम ने 'मृग तृष्णा' से 1975 में बॉलीवुड में कदम रखा. 300 से ज्यादा फिल्म और टीवी सीरियल में काम किया. उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था.
Image credit: Getty
टॉम ऑल्टर
Image credit: Getty