Image credit: Getty
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की प्रसिद्ध वेब सीरीज 2006 में आई विक्रम चंद्रा के बेस्टसेलर उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है.
पहली भारतीय ओरिजिनल नेटफ्लिक्स सीरीज थी. जिसका पहला सीजन 28 जून 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं, इसका सीजन 2, 15 अगस्त 2019 में रिलीज हुआ.
Image credit: Getty
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बनीं इमरान हाशमी की 'बार्ड ऑफ बल्ड' बिलाल सिद्दीकी के 2015 में आए थ्रिलर उपन्यास 'बार्ड ऑफ बल्ड' पर आधारित है.
यह सीरीज पूर्व रॉ एजेंट कबीर आनंद की कहानी पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी ने लीड किरदार निभाया है.
Image credit: Getty
यह सीरीज पत्रकार प्रयाग अकबर की 2017 में आए उपन्यास 'लैला' पर ही आधारित है. इस सीरीज में 2040 के भविष्य को भी दिखाया गया है.
भविष्य को दर्शाती 'लैला' सीरीज में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं.
अरविंद अडिगा द्वारा लिखित 'सिलेक्शन डे', दो भाइयों की कहानी मंजू कुमार और राधा कृष्णा की कहानी पर आधारित है, जो क्रिकेट की अंडर 19 टीम में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.
2018 में 'सिलेक्शन डे' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को उदयन प्रसाद ने डायरेक्ट किया है.
'द फाइनल कॉल' प्रिया कुमार की 2015 में आई किताब, 'आई विल गो विद यू: द फ्लाइट ऑफ ए लाइफटाइम' पर आधारित है.
यह मुंबई से सिडनी जा रही एक फ्लाइट पर सवार यात्रियों की कहानी पर आधारित है, जिनका जीवन खतरे में है. ZEE5 की इस सीरीज में अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं.
मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए