9 साल में इतनी बदल गई FIR की टीम

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

टीवी शो एफआईआर के फैन्स को पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिला.

कविता कौशिक ने पूरी कास्ट के साथ एक खास रीयूनियन की झलक शेयर की.

रीयूनियन में आमिर अली, सपना सिकरवार, गोपी भल्ला और संदीप आनंद शामिल थे

बोल्ड चंद्रमुखी चौटाला के रोल के लिए मशहूर कविता को देख फैन्स भी खुश हो गए.

कई साल बाद टीम को साथ देख फैन्स के कमेंट्स की लाइन लग गई.

कैजुअल लुक में पूरा ग्रुप बहुत खुश और कम्फर्टेबल दिखा.

कांस्टेबल गुलगुले का रोल निभाने वाले कीकू शारदा रीयूनियन में नजर नहीं आए.