प्रियंका चोपड़ा
की रिजेक्ट फिल्में

@instagram/priyankachopra

priynaka video

priynaka

IImage  credit: Getty

प्रियंका चोपड़ा को ही पहले आमिर खान की धमाकेदार फिल्म 'गजनी' में काम करने का मौका मिला था, लेकिन कुछ कारणों से वो ये फिल्म नहीं कर सकीं.

priynaka

Image credit: Getty

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'रोबोट' का भी ऑफर आया था, लेकिन ये फिल्म भी वो नहीं कर सकीं.

ऐश्वर्या राय से पहले फिल्म 'फन्ने खां' प्रियंका चोपड़ा को ऑफर की गई थी, मगर उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई.

Image credit: Getty

मधुर भंडारकर की इस फिल्म को करीना कपूर से पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया.

Image credit: Getty

रिपोर्ट्स के मुताबिक '2 स्टेट्स' फिल्म में आलिया भट्ट की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिया जाना था. लेकिन किसी कारण से वो ये फिल्म भी नहीं कर पाईं.

Image credit: Getty

सलमान खान की इस फिल्म के लिए कैटरीना से पहले प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था. लेकिन निजी कारणों से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.

Image credit: Getty

सलमान खान और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्म 'सुल्‍तान' अनुष्‍का से पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी. लेकिन यहां भी बात नहीं बनीं.

Image credit: Getty

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' में भी प्रियंका चोपड़ा काम करने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.

Image credit: Getty

एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए

@instagram/priyankachopra

movies.ndtv.com/hindi

priyanka video