Filmfare Awards 2023: इस मूवी ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, एक नजर पिछली 5 बेस्ट फिल्मों पर
Filmfare Awards 2023 में बेस्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को, तो बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवॉर्ड 'बधाई दो' को दिया गया है.
बात करें पिछले साल के Filmfare Awards (2022) की तो, इस साल डायरेक्टर विष्णुवर्धन की फिल्म 'शेरशाह' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था.
वहीं, Filmfare Awards 2021 में तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड' को बेस्ट फिल्म चुना गया था. इतना ही नहीं, तापसी को बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला था.
शाहिद कपूर की शानदार फिल्मों में से एक 'गली बॉय' को Filmfare Awards 2020 की बेस्ट फिल्म चुना गया था.
Filmfare Awards 2019 की बेस्ट फिल्म 'राजी' रही थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल और सोनी राज़दान मुख्य भूमिका में थे.
दिवंगत इरफ़ान ख़ान की शानदार फिल्म 'हिंदी मीडियम' Filmfare Awards 2018 की बेस्ट फिल्म रही थी. इस फिल्म में सबा कमर मेन लीड में थीं.
और देखें
Filmfare Awards: बीते 5 सालों में इन एक्ट्रेसेस के नाम रहा 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
बेहद खूबसूरत हैं इन एक्ट्रेस के नो-मेकअप लुक
ईस्टर के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती की क्यूज फोटोज
पिछले 5 सालों में इन बॉलीवुड एक्टर्स ने जीता 'फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड'
Click Here