9

बॉलीवुड
की
विमेन राइटर्स

Image  credit : Getty

अलंकृता श्रीवास्तव ने 'लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का' फिल्म से धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म में उनकी लेखन शैली को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Image credit : Credit

बॉलीवुड की टॉप डायरेक्टर होने के साथ जोया अख्तर एक अच्छी लेखक भी हैं. 

Image credit : Credit

जोया ने 'लक बाय चांस' के जरिए डायरेक्टर और लेखक के तौर पर डेब्यू किया था.

Image credit : Credit

नंदिता दास ने 'फिराक' और 'मंटो' जैसी फिल्म में अपनी लेखन शैली से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Image credit : Credit

रीमा कागती ने 'हनीमून ट्रैवल्स' से बतौर लेखक डेब्यू किया था. उन्होंने 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' में भी बतौर लेखक काम किया.

Image credit : Credit

अंविता दत्त गुप्तन एक मशहूर लिरिसिस्ट और डायलॉग राइटर हैं. उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' और बुलबुल में बतौर लेखक काम किया है.

@anvita_dee/Instagram 

'इंग्लिश विंग्लिश' और 'डियर जिंदगी' में गौरी शिंदे ने अपनी लेखन शैली से सबको हैरान करके रख दिया था. फिल्मों में उनकी स्टोरीटेलिंग को काफी सराहा गया था.

Image credit: Getty

कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही था. फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' में उनके लेखन को पसंद किया गया था.

Image credit: Getty

कनिका ढिल्लन ने 'मनमर्जियां' से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.

Image credit: Getty

तनुजा चंद्रा ने बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी, लेकिन उन्होंने लेखक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. 

Image credit: Getty

अधिक सेलिब्रिटी समाचार और चित्रों के लिए, लॉग ऑन करें

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi