फैशन में भी कमाल, साउथ की एक्ट्रेसेस

@instagram/tamannaahspeaks
@instagram/tamannaahspeaks

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने करियर की शुरुआत तमिल-हिंदी फिल्म हे-राम से की थी. 

@instagram/shrutzhaasan

तमन्ना भाटिया ने चांद सा रोशन चेहरा से करियर की शुरुआत की.

@instagram/tamannaahspeaks

काजल अग्रवाल साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन सिंघम में उनके किरदार को खूब सराहा गया. 

@instagram/kajalaggarwalofficial

समांथा रुथ प्रभु खूबसूरती के अलावा प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. 

@instagram/samantharuthprabhuoffl

रश्मिका मंदाना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. इन दिनों वे पुष्पा द राइज को लेकर सुर्खियों में हैं.

@instagram/rashmika_mandanna

अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली फिल्म से अपना नाम और ऊंचाइयों पर कर लिया.

@instagram/anushkashettyofficial

कृति खरबंदा काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं उन्होंने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की थी. 

@instagram/kriti.kharbanda

राम्या कृष्णन जानी मानी और दिग्गज अभिनेत्री हैं बाहुबली से दिल जीतने के बाद उन्होंने क्वीन वेब सीरीज से जमकर सुर्खियां बटोरीं. 

@instagram/meramyakrishnan

और स्टोरीज़ के लिए 

@instagram/tamannaahspeaks