कितने पढ़े-लिखे हैं साउथ के सुपरस्टार्स

@Instagram/thedeverakonda

बाहुबली फेम प्रभास ने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री हासिल की है.

Image credit: Getty

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से BBA की डिग्री हासिल की है.

@Instagram/alluarjunonline

महेश बाबू ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से B.Com किया है.

@Instagram/urstrulymahesh

केजीएफ से मशहूर हुए यश ने 12वीं तक पढ़ाई की है. बारहवीं के बाद ही वे एक्टिंग में आ गए थे.

@Instagram/thenameisyash

विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद के बदरुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स से B.Com किया है.

@Instagram/thedeverakonda

12वीं करने के बाद धनुष ने डिस्टेंस लर्निंग से BCA किया है.

@Instagram/dhanushkraja

साउथ स्टार चिरंजीवी ने श्री वाई एन कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री ली है.

@Instagram/chiranjeevikonidela

तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य ने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है.

Image credit: Getty

@Instagram/thedeverakonda

Click Here