दिलजीत दोसांझ की ये फोटो आपको हैरान कर सकती है

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

दिलजीत दोसांझ का असली नाम दलजीत है. 

सिंगर ने 2004 में पहली एल्बम की रिलीज के वक्त नाम दलजीत से दिलजीत कर दिया.

दिलजीत के पिता बलबीर सिंह दोसांझ पंजाब रोडवेज में काम करते थे. मां घर संभाला करती थीं.

छोटी उम्र में दिलजीत गुरुद्वारे में गुरबाणी गाया
करते थे.

 गुरदास मान के बाद दिलजीत ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने पंजाबी म्यूजिक को इंटरनेशनल स्टेज पर ला दिया.

दिलजीत सांझ फाउंडेशन चलाते हैं जो सीनियर सिटिजन और बेसहारा बच्चों की मदद करती है. है.

 Urban Pendu और WEARED 6 नाम की उनकी दो क्लोदिंग ब्रांड भी हैं.