दिलजीत दोसांझ की नई तस्वीरें, फैंस से गुवाहटी में की मुलाकात
Video credit : Instagram
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपने शो के लिए गुवाहाटी पहुंचे और उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई.
Video credit : Instagram
दिलजीत के कॉन्सर्ट इंडिया में बहुत हिट रहे , इससे वह रिच आर्टिस्ट्स की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.
Video credit : Instagram
हाल ही में दिलजीत पर पंजाब में 'यू' की जगह 'ए' स्पेल करने को लेकर हंगामा मचा.
Video credit : Instagram
दिलजीत ने बड़े निराले अंदाज में इसका जवाब भी दिया.
Video credit : Instagram
उन्होंने एक लंबा मैसेज लिखा, जिसमें यह भी बताया कि अंग्रेजी भाषा कितनी जटिल हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी पहली भाषा अंग्रेजी नहीं है.
Video credit : Instagram
उन्होंने लिखा, "पंजाबी. अगर मैंने 'पंजाब' लिखते वक्त भारत का झंडा नहीं लगाया, तो इसे साजिश मान लिया जाता है. "
Video credit : Instagram
दिलजीत ने आगे लिखा, "बेंगलुरू से एक ट्वीट में, मैंने 'पंजाब' लिखा और भारतीय ध्वज का उल्लेख भूल गया, तो यह साजिश बन गई."
Video credit : Instagram
उन्होंने यह भी कहा कि , "अगर आप पंजाब की स्पेलिंग में 'यू' की जगह 'ए' लिखते हैं, तो वह वही रहेगा. पंजाब - 5 नदियां. जो लोग अंग्रेजी में साजिशें रचते हैं, उन्हें शाबाश.
Video credit : Instagram
दिलजीत ने लास्ट में लिखा कि ,"हम कितनी बार साबित करें कि हम भारत से प्यार करते हैं? कुछ नया लाओ, या फिर साजिश रचने के लिए पैसे मिलते हैं?"