Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

शादी वाले दिन दिलीप ने सायरा को दिया था गुलाब, देखें शादी की 10 अनदेखी तस्वीरें 

Image credit: Instagram 

दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर हैं. 

Image credit: Instagram 

दिलीप कुमार ने 44 साल की उम्र में खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी.

Image credit: Instagram 

11 अक्टूबर 1966 में दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो शादी के बंधन में बंधी.

Image credit: Instagram 

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी के बाद कोई संतान नहीं हुई.

Image credit: Instagram 

'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में एक्टर ने बताया था कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन किसी कारण बच्चे को जन्म नहीं दे सकीं.

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स की मानें तो कोई बच्चा ना होने की वजह से दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की थी. 

Image credit: Instagram 

आसमां तलाकशुदा थीं और हैदराबाद की रहने वाली थीं. हालांकि यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई. 

Image credit: Instagram 

एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि दूसरी शादी उनके लिए किसी हादसे की तरह थी. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने इस गलती के लिए सायरा से माफी मांगी. वे सायरा बानो के पास वापस लौट आए. इसके बाद दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here