दिलीप कुमार का फिल्मी सफर

Image credit: Getty

दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनके संजीदा किरदारों की वजह से उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाता था. 

Image credit: Getty

दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था.

Image credit: Getty

देविका रानी ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से उन्हें लॉन्च किया और इस तरह युसूफ दिलीप कुमार हो गए.

Image credit: Getty

दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच उम्र का 22 साल का अंतर है और दोनों की शादी 1966 में हुई थी.

@instagram/vijayraaz_official

फिल्मों में उनके संजीदा किरदारों की वजह से उन्हें 'ट्रेजडी किंग' भी कहा जाता है.

Image credit: Getty

दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में अपने सफर में सिर्फ 65 फिल्मों में ही काम किया. 

Image credit: Getty

दिलीप कुमार को 1962 में हॉलीवुड फिल्म 'लॉरेंस ऑफ अरेबिया' में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था.

Image credit: Getty

दिलीप कुमार पहले एक्टर थे जिन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 1956 में यह उन्हें 'दाग' फिल्म के लिए मिला था.

Image credit: Getty

1950 के दशक में एक लाख की फीस चार्ज करने वाले पहले एक्टर थे.

Image credit: Getty

अधिक पढ़ने के लिए

Image credit: Getty