दीया मिर्जा का फिल्मी सफर
    Image credit: Getty            दीया मिर्जा ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से की है.
  Image credit: Getty            कॉलेज के दिनों से ही दीया मिर्जा मॉडलिंग करने लगी थीं.
  Image credit: Getty            18 साल की उम्र में दीया मिस एशिया पैसिफिक बनी थीं.
  Image credit: Getty            साल 2001 में दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपने करियर शुरू किया.
  Image credit: Getty            फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' उनकी डेब्यू फिल्म है.
  Image credit: Getty            'दम', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'संजू' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है.
  Image credit: Getty            फिल्मों के अलावा दीया मिर्जा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं.
  Image credit: Getty             दीया मिर्जा ने 2019 में तलाक के बाद 2021 में दूसरी शादी की.
 Image credit: Getty             क्लिक करें
  Image credit: Getty     Click Here