20 साल में इतनी बदल गई धूम की ये एक्ट्रेस, पहचानना
 हुआ मुश्किल

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन का लुक अब बिल्कुल बदल चुका है.

धूम जैसी हिट फिल्म दे चुकी एक्ट्रेस को आप अब देखेंगो तो पहचान नहीं पाएंगे.

ये तस्वीर देखिए और खुद ही बताइए कि लुक बदला या नहीं.

कुछ समय पहले एक्ट्रेस को लेकर प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाह उड़ी थी.

रिमी ने खबरों पर खुद सामने आकर जवाब दिया था.

रिमी का कहना था कि उन्होंने फिलर्स, बोटोक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया था.