धर्मेंद्र की छोटी बहू की 10 तस्वीरें, खूबसूरती देख आप भी कहेंगे हीरोइन क्यों नहीं बनी
Photo- Social Media
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की हैं. बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है.
Photo- Social Media
बॉबी देओल और तान्या की लव मैरिज हुई थी.शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया फिर परिवार की मर्जी से इस शादी को अंजाम दिया गया था.
Photo- Social Media
बॉबी देओल और तान्या की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. बात 1990 के दशक की है. बॉबी देओल अपने दोस्तों के साथ किसी रेस्तरां में पार्टी कर रहे थे.
Photo- Social Media
वहां तान्या पहले से ही मौजूद थीं. बस फिर क्या था दोनों के नैन मिले और पहली नजर वाला प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा.
Photo- Social Media
बॉबी देओल और तान्या ने 1996 में शादी कर ली. दिग्गज एक्टर ने तान्या को शादी के लिए उसी रेस्तरां पर प्रपोज किया, जिसमें उन्होंने पहली एक-दूसरे को देखा था.
Photo- Social Media
तान्या देओल एक बड़े बिजनेस घराने से हैं और तान्या प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हैं. तान्या का खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है. वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स को अंजाम दे चुकी हैं.
Photo- Social Media
तान्या कॉस्ट्यूम डिजाइन भी करती हैं. तभी तो बॉलीवुड फिल्म जुर्म और नन्हे जैसलमेर के कॉस्ट्यूम उन्होंने ही डिजाइन किए थे.
Photo- Social Media
बॉबी देओल और तान्या देओल के दो बेटे हैं, आर्यमन देओल और धरम देओल.
Photo- Social Media
फिल्मी परिवार से ताल्लूक रखने वाली तान्या देओल आज तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. हालांकि वह पत्नी संग अक्सर इवेंट में दिखती रहती हैं.
और देखें
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
काजोल-अजय देवगन की शादी की तस्वीरें
मिस यंग इंडिया रही हैं शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम