Created By- Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश की 10 तस्वीरें, 71 साल पहले हीमैन को हुआ था प्यार 

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर. वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं. 

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से पंजाबी रीति-रिवीजों से शादी की थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. 

Image credit: Instagram 

उस वक्त प्रकाश की उम्र सिर्फ 19 साल ही थी. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं. 

Image credit: Instagram 

उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी के अलावा  बेटियां अजीता और विजयेता हैं, जो अपनी मां की तरह ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. 

Image credit: Instagram 

प्रकाश से शादी के 26 साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की. हालांकि प्रकाश और धरम ने तलाक नहीं लिया.

Image credit: Instagram 

एक बार  हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र से तलाक ना लेने को लेकर भी प्रकाश कौर ने चुप्पी तोड़ी थी. 

Image credit: Instagram 

प्रकाश ने कहा था, 'वो मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी आदमी है.  वो मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं उनसे बहुत प्यार और सम्मान करती हूं.

Image credit: Instagram 

मुझे नहीं पता कि मुझे इसके लिए उसे दोष देना चाहिए या किस्मत को. हालांकि कुछ भी हो, अगर मुझे उसकी जरूरत होगी तो मुझे पता है कि वो वहां रहेंगे. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here