Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

धर्मेंद्र का निधन: बचपन से लेकर जवानी तक की 10 तस्वीरें, फैंस बोले- एक युग का अंत

Image credit: Instagram 


धर्मेंद्र का असली नाम धर्मेंद्र कुमार कृष्ण देओल है.उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 को पंजाब (Nasrali, Ludhiana) में जन्मे थे.

Image credit: Instagram 

उन्होंने बॉलीवुड में 1960 में अपनी शुरुआत की थी, उनकी पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे थी.   

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, और उन्हें 'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से भी जाना जाता है.

Image credit: Instagram 

उन्होंने 1997 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीता था. 

Image credit: Instagram 

उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान भी मिला था.

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र का विवाह प्रकाश कौर से हुआ था और बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से भी शादी की.

Image credit: Instagram 

उनके छह बच्चे हैं, जिनमें अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल, और ईशा देओल शामिल हैं. 

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र ने राजनीति में भी कदम रखा था. वह 2004 में वे लोकसभा सांसद बने थे. 

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र अपनी जड़ों के हमेशा करीब रहे. वे सोशल मीडिया अक्सर पर अपने फार्महाउस की वीडियो शेयर किया करते थे.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here