धर्मेंद्र की लगातार वो 7 सुपरहिट फिल्में, जिसने उन्हें बनाया 1987 का रियल किंग
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अपने अंदाज और शानदार एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं.
एक साल ऐसा था जो धर्मेंद्र के लिए बेहद कमाल का था. उस साल धर्मेंद्र की 7 बैक टू बैक हिट फिल्में आईं.
एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 हिट फिल्मों के साथ 1987 का वो साल धर्मेंद्र के करियर का एक यादगार वर्ष बन गया.
धर्मेंद्र की वो 7 फिल्में थी- हुकूमत, इंसानियत के दुश्मन, लोहा, आग ही आग, वतन के रखवाले, मर्द की जुबान, जान हथेली पर और दादागीरी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे.
वहीं धर्मेंद्र ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं. वे वेब सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आ चुके हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस वेब सीरीज में वह सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभाते दिखे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड में से जब धर्मेंद्र का फर्स्ट लुक सामने आया था तो एक्टर को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था.