धनुष के बारे में दिलचस्प बातें

Image credit: Getty
Image credit: Getty

धनुष साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. वे सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं.

@instagram/dhanushkraja

धनुष की पहली फिल्म बॉलीवुड फिल्म रांझणा (2013) थी. इसमें उनकी हीरोइन सोनम कपूर थीं. 

Image credit: Getty

धनुष एक्टर बनने से पहले शेफ बनना चाहते थे. एक्टिंग में उन्हें दिलचस्पी नहीं थी.   

@instagram/dhanushkraja

फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण और परिवार के दबाव के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आना पड़ा.

@instagram/dhanushkraja

इसके अलावा आयुष्मान खुराना और गजेंद्र राव ने भी कैटरीना और विक्की के रिश्ते पर मुहर लगाई थी. 

Image credit: Getty

धनुष को एक्टिंग के अलावा सिंगिंग और राइटिंग का भी शौक है. 

@instagram/dhanushkraja

धनुष की पत्नी का नाम ऐश्वर्या है, जो उम्र में उनसे 2 साल बड़ी हैं. 

@instagram/aishwaryaa_r_dhanush

धनुष जल्द ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ अतरंगी रे में नजर आएंगे. 

@instagram/dhanushkraja/

और स्टोरीज़ के लिए 

Image credit: Getty