Created By- Navya N Srivastava
Image credit: Instagram

क्या करती हैं धनश्री वर्मा, कितनी है नेटवर्थ?

Image credit: Instagram 

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज कल अपनी तलाक की अफवाहों के चलते चर्चा में हैं. 

Image credit: Instagram 

अभी तक दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Image credit: Instagram 

युजवेंद्र को जानते हैं और धनश्री को नहीं पहचानते तो चलिए हम बताते हैं कि वो कौन हैं और क्या करती हैं.

Image credit: Instagram 

धनश्री वर्मा न केवल एक शानदार डांसर हैं बल्कि वे एक कोरियोग्राफर भी हैं.

Image credit: Instagram 

डिग्री की बात करें तो धनश्री के पास मेडिकल डिग्री है और वो एक डेंटिस्ट हैं.

Image credit: Instagram 

धनश्री फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

Image credit: Instagram 

धनश्री यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं और उनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Image credit: Instagram 

धनश्री की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Image credit: Instagram 

धनश्री और युजवेंद्र चहल की मुलाकात कोविड लॉकडाउन के दौरान हुई थी. 

Image credit: Instagram 

धनश्री ने एक बार बताया था की चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए मैसेज किया था और इस तरह उनकी बातचीत शुरू हुई. 

Image credit: Instagram 

दोनों एक एक दूसरे को कुछ समय तक डेट किया फिर 11 दिसंबर 2020 में शादी कर ली.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here