Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
धनाश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं.
हाल में युजवेंद्र आरजे महविश के साथ दिखे तो धनाश्री का नाम फिर चर्चा में आ गया.
इंटरनेट यूजर दावा करने लगे कि धनाश्री ने युजवेंद्र और अपनी तस्वीरें दोबारा पोस्ट कर दी हैं.
इस बीच हम आपके लिए ये तस्वीर लेकर आए. धनाश्री के बचपन की ये तस्वीर देख क्या कहेंगे ?
प्रोफेशनल डांसर के तौर पर काम कर चुकीं धनाश्री सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं.
धनाश्री ने गिप्पी ग्रेवाल, जस्सी गिल, टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो किए हैं.