Image credit: Getty
आमिर खान ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी (1996)' में टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया था. फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
Image credit: Getty
'बियॉन्ड द क्लाउड' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म 'खाली पीली' में टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आएंगे.
Image credit: Getty
अमिताभ बच्चन ने 'खुद्दार' में गोविंद नाम के टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया था. उन्हें अपनी कार से इतना प्यार था कि उसका नाम भी बसंती रखा था.
Image credit: Getty
देवानंद ने फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' में एक टैक्सी वाले का रोल अदा किया था. देवानंद ने अपने रोल से फैन्स का दिल जीता ही.
Image credit: Getty
नाना ने 'टैक्सी नंबर 9211' में काली पीली टैक्सी चलाई थी. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और समीरा रेड्डी ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी.
Image credit: Getty
अक्षय खन्ना ने 'आ अब लौट चलें' में टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया था. इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं.
Image credit: Getty
रजनीकांत ने फिल्म 'पडिक्काडवन' में टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में निभाई थी.
Image credit: Getty
सुपरस्टार रजनीकांत ने 'चालबाज' फिल्म में भी टैक्सी ड्राइवर का रोल किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी का डबल रोल था.
Image credit: Getty
सड़क में उन्होंने टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया था. इसमें उनके साथ पूजा भट्ट थी.
Image credit: Getty
संजय दत्त की हाल ही में 'सड़क 2' फिल्म आई है जिसमें भी वह टैक्सी चलाते हुए ही नजर आ रहे हैं.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए
Image credit: Getty