119 करोड़ का घर 8 लाख की घड़ी, महीने में इतना कमाती हैं दीपिका पादुकोण

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.

ET Now में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 500 करोड़ है.

रिपोर्ट की मानें तो दीपिका एक फिल्म के लिए 30 करोड़ लेती हैं.

दीपिका की मंथली इनकम 3 करोड़ है.

 दीपिका के पास बांद्रा में एक Quadruplex है जिसकी कीमत 119 करोड़ है.

 इसके अलावा भी दीपिका के पास एक फ्लैट 40 और एक 22 करोड़ का है.

दीपिका ने एपिगैमिया और सुपरटेल्स नाम के स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया है.

दीपिका के पास एक टिसोट क्लासिक प्रिंस डायमंड वॉच है जिसकी कीमत 8 लाख है.