Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

दीपिका की 13 सुपरहिट फिल्में, 9वीं ने कमाए थे 1100 करोड़

Image credit: Instagram 


तमाशा (2015)
इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में दीपिका को 'तारा' की शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है.

Image credit: Instagram 

पीकू (2015)
शूजित सरकार की फिल्म पीकू में दीपिका ने 'पीकू' के किरदार में अपनी मजबूती और कमजोरी के बीच खूबसूरत बैलेंस दिखाया था.

Image credit: Instagram 


पद्मावत (2018)
संजय लीला भंसाली की पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था.

Image credit: Instagram 

बाजीराव मस्तानी (2015)
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका ने मस्तानी के किरदार में अपनी दमदार परफॉरमेंस से जान डाल दी.

Image credit: Instagram 


कॉकटेल (2012)
कॉकटेल में दीपिका ने फ्री-स्पिरिटेड वेरोनिका का किरदार निभाया, जो उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ.

Image credit: Instagram 

राम-लीला (2013)
इस फिल्म में दीपिका ने लीला के रूप में दमदार और जज्बाती परफॉर्मेंस दी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई.

Image credit: Instagram 

ये जवानी है दीवानी (2013)
ये जवानी है दीवानी में दीपिका ने नैना के किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी.

Image credit: Instagram 

⁠चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका ने कॉमिक टाइमिंग से सबका ध्यान खींचा. उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई.

Image credit: Instagram 

जवान (2023)
जवान में दीपिका पादुकोण का शाहरुख खान के साथ कैमियो दर्शकों के दिलों को छू गया. इस फिल्म का कलेक्शन 1100 करोड़ रहा था.

Image credit: Instagram 


पठान (2023)
पठान में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने रुबिना का किरदार बखूबी निभाया.

Image credit: Instagram 

फाइटर (2024)
फाइटर में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आईं. 

Image credit: Instagram 

कल्कि 2898 AD (2024)
कल्की 2898 एडी में दीपिका एक फ्यूचरिस्टिक और एक्शन से भरपूर किरदार में नजर आईं.

Image credit: Instagram 

ओम शांति ओम  (2007)
ओम शांति ओम दीपिका की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में एक्ट्रेस के शांति‍प्रिया के ड्यूल भूमिका को जबरदस्त सराहना मिली थी.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here