Created By- Priyanka Tiwari Image credit: Instagram
Criminal Justiceएक्ट्रेस खुशबू अत्रे की 10 अनदेखी तस्वीरें, 7वीं देख कर कहेंगे ग्लैम डॉल
Image credit: Instagram
क्रिमिनल जस्टिस एक थ्रिलर वेब सीरीज है. इसके चार सीजन आ चुके हैं. सीरीज में पंकज त्रिपाठी एडवोकेट माधव मिश्रा और खुशबू अत्रे उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा की भूमिका में हैं.
Image credit: Instagram
सीरीज में दोनों की नोकझोंक को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है. खुशबू अत्रे पत्नी रत्ना मिश्रा की भूमिका में बेहद ही सिंपल और कामकाजी महिला नजर आती है.
Image credit: Instagram
हाल में उनकी ग्लैमरस और बिंदास तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. खुशबू की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही है.
Image credit: Instagram
जहां उनका किरदार क्रिमिनल जस्टिस में सादे कपड़ों में नजर आता है, वहीं वायरल तस्वीरों में ग्लैमरस कपड़ों में नजर आईं.
Image credit: Instagram
उनकी ड्रेसिंग सेंस काफी शानदार है. उन्होंने किसी भी चीज को ओवर नहीं किया है. अपनी ड्रेस को बेहतरीन लुक देने के लिए बहुत ही मिनिमम ज्वेलरी पहनी है.
Image credit: Instagram
जहां उन्होने एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे हाथ में रिंग और वॉच पहनी है, इसी के साथ इयररिंग पहने हुए हैं.
Image credit: Instagram
कुल मिलाकर कहें तो उनका लुक काफी परफेक्ट है और तस्वीर में वह काफी फिट भी नजर आ रही हैं.
Image credit: Instagram
वह मध्यप्रदेश के भरवाहा की रहने वाली हैं. शुरुआत में खुशबू अत्रे ने कई नाटक किए, जहां उनके अभिनय को सराहा गया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी.
और देखें
श्रीदेवी के 3 दुश्मन
बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा