'कुली' से लेकर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तक कई बार हुए घायल, पर कम नही हुआ जोश, ऐसे हैं बिग बी अमिताभ
Image credit: Getty
अमिताभ बच्चन 1982 में मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कुली' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सील फिल्माते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Image credit: Getty
वह कई महीनों तक मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती रहे थे.
Image credit: Getty
बिग बी को 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए एक एक्शन सील फिल्माते समय भी पीठ और कंधे में चोट लगी थी.
Image credit: Getty
दिवाली पर हाथ में पटाखा फट जाने के कारण भी बिग बी घायल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने 'दे दे प्यार दे' गाने की शूटिंग जेब में हाथ डालकर की थी.
Image credit: Getty
अभी हाल ही में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान भी बिग बी के चोटिल होने की खबर आई है. जिसके बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं.
Image credit: Getty
Click Here