बिग बॉस से नाखुश हुए यह सेलेब्रिटी

Image credit: Getty

बिग बॉस को लेकर कई कंटेस्टेंट कई तरह की विवादास्पद बाते कह चुके हैं.

@instagram/nimritahluwalia

हिमांशी खुराना ने कहा था कि वह बिग बॉस में जाने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.

@instagram/iamhimanshikhurana

कविता कौशिक ने अपनी इमेज, करियर खराब होने का जिम्मा बिग बॉस पर लगाया था.

@instagram/ikavitakaushik

कोएना मित्रा के मुताबिक बिग बॉस में भाग लेना उनके जीवन का सबसे गलत फैसला था.

@instagram/officialkoenamitra

बिग बॉस 16 में नजर आ रहे शालीन भनोट के मुताबिक वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

@instagram/shalinbhanot

शालीन ने कहा कि यहां आकर उनके मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है.

@instagram/shalinbhanot

फिजिकल होने की वजह से उमर रियाज घर से बेघर हुए थे. वे बिग बॉस में आने को गलती मानते हैं.

@instagram/umarriazz91

निमृत भी डिप्रेशन से जूझ रही हैं. निमृत ने कहा कि शो ने उनके मेंटल हेल्थ पर असर डाला है.

@instagram/nimritahluwalia

अरहान खान का बिग बॉस का सफर अच्छा नहीं रहा था, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ खराब हो गई थी.

@instagram/arhaankhaan

अधिक सेलिब्रिटी समाचार और चित्रों के लिए, लॉग ऑन करें

Image credit: Getty

Click Here