6 सेलेब्स जिन्हें सरेआम पड़ा थप्पड़


Story created by Renu Chouhan

8/07/2024

बिग बॉस ओटीटी में हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे को सब के सामने थप्पड़ जड़ दिया.

Image credit: Instagram/officialjiocinema

इस हरकत के बाद बिग बॉस ने अरमान को इस पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया.

Image credit: Instagram/officialjiocinema

लेकिन सिर्फ विशाल पांडे ही नहीं बल्कि आज आपको ऐसे और सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भीड़ में या लाइव शो के दौरान थप्पड़ मारा गया है.

Image credit: Instagram/officialjiocinema

हिमाचल मंडी से MP बनने के बाद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा था, हालांकि इस महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.


Image credit: PTI

साल 2014 में रियलटी शो के दौरान होस्ट बनीं गौहर खान को ऑडियंस में से एक शख्स ने बीच शो में थप्पड़ मारा था.

Image credit: Instagram/gauaharkhan

रणवीर सिंह को रेड कार्पेट इवेंट के दौरान भीड़ में से आए एक शख्स ने चाटा मारा था, हालांकि एक्टर ने इस सिचुएशन को काफी आराम से संभाला.


Image credit: Instagram/ranveersingh

Heading 3

बाहुबली एक्टर को भी उनकी एक फैन ने गालों पर थप्पड़ मारा, लेकिन ये गुस्से वाला नहीं बल्कि प्यार से मारा था. इसीलिए गुस्सा होने के बजाय एक्टर शॉक में नज़र आए.

Image credit: Instagram/actorprabhas

ऑक्सर अवॉर्ड के दौरान एक्टर विल स्मिथ ने उनकी पत्नी का मज़ाक बनाने वाले होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था.

Image credit: Instagram/willsmith

फिल्म पद्मावत से गुस्साए राजपूतों में से एक शख्स ने डायरेक्टर संजय लीला बंसाली पर थप्पड़ जड़ दिया था.

Image credit: Instagram/bhansaliproductions

और देखें

सोनाक्षी-जहीर की शादी: देखें दूल्हा-दुल्हन की सारी तस्वीरें यहां

सोनाक्षी-जहीर की शादी: देखें दूल्हा-दुल्हन की सारी तस्वीरें यहां

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कीमो से पहले काम! ब्रेस्ट कैंसर के बावजूद इवेंट में पहुंची हिना, शेयर किया Video

Click Here