एक्ट्रेस
जो 2020 में
बनीं मॉम

Image credit: Getty

शिल्पा शेट्टी

Image credit:Getty

शिल्पा शेट्टी इस साल सेरोगेसी के जरिए एक बिटिया की मम्मी बनी हैं. जिसका नाम समिषा शेट्टी रखा गया है.

शिल्पा शेट्टी

Image credit:Getty

वियान राज कुंद्रा के बाद शिल्पा और राज कुंद्रा की यह दूसरी बेबी है.

अहाना देओल

Image credit:Getty

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल ने हाल ही में दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है.

अहाना देओल

Image credit:Getty

अहाना देओल ने 2014 में वैभव वोहरा से शादी रचाई थी.

अमृता राव

Image credit:Getty

2006 में आई फिल्म 'विवाह' से फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.

अमृता राव

Image credit:Getty

एक्ट्रेस ने 2016 में आरजे अनमोल के साथ शादी रचाई थी.

नताशा स्टेनकोविक

Image credit: @Instagram/natasastankovic

नताशा स्टेनकोविक ने कुछ महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम अगस्त्या रखा गया है. 

नताशा स्टेनकोविक

Image credit: @Instagram/natasastankovic

हार्दिक और नताशा का यह पहला बेबी है. दोनों ने 2020 में ही शादी की है.

शिखा सिंह

Image credit: @Instagram/shikhasingh

टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह के घर भी हाल ही में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. 

शिखा सिंह

Image credit: @Instagram/shikhasingh

शिखा सिंह ने 'ना आना इस देश लाड़ो' सीरियल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

Image credit; Getty