बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड्स

Image credit: Getty

जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगी. 

फरहान अख्तर की इस फिल्म में तीनों दोस्त रोड ट्रिप पर निकलेंगी. 

@instagram/priyankachopra

 फिल्म द इंटर्न में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन को फिर से एक साथ देखा जा सकेगा.

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न'  की ऑफिसियल रीमेक है जो 2015 में रिलीज हुई थी. 

@instagram/deepikapadukone

फुकरे 3 में यारी-दोस्ती के तो क्या कहने. यह गैंग अब तीसरे पार्ट के साथ लौटने को तैयार है. 

अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव अभिनीत फिल्म 'खो गए हम कहां' इस साल रिलीज होगी. 

इसमें भी दोस्तों की जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिलेगी.

@instagram/ananyapanday

होमकमिंग, म्यूजिकल ड्रामा है, जो कोलकाता पर बेस्ड है. फिल्म कॉलेज के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है.

Image credit: Getty