Background Image

बॉलीवुड सितारों
की
पहली सैलरी

Image credit: Getty

Background Image

इरफान खान एक्टिंग में आने से पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे. ऐसे में उन्हें एक छात्र के केवल 25 रुपये ही मिला

Image credit: Getty

Background Image

'गोलमाल' और 'सिंघम' जैसी धमाकेदार फिल्में बनाने वाले रोहित शुरुआती दिनों में फिल्म निर्माता कुकु कोहली के असिस्टेंट थे. इसके लिए उन्हें रोजोना 35 रुपये मिलते थे.

Image credit: Getty

Background Image

200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र को अपनी फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के लिए उन्हें 51 रुपये का चेक मिला.

Image credit: Getty

शाहरुख की पहली सैलरी महज 50 रुपये थी. अपनी इस सैलरी को भी शाहरुख खान ने ताजमहल देखने के लिए आगरा की ट्रेन टिकट पर खर्च किया था.

Image credit: Getty

आमिर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था, जिसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का चेक मिला था.

Image credit: Getty

ऋतिक ने शुरुआती दिनों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था, जिसके लिए उन्हें महज 100 रुपये मिले.

Image credit: Getty

Background Image

नसीरुद्दीन शाह एक फिल्म में राजेंद्र कुमार के पीछे खड़े थे, जो अंतिम संस्कार का सीन था. इस सीन के लिए उन्हें साढ़ें सात रुपये मिले थे.

Image credit: Getty

अक्षय कुमार ने बैंकॉक में एक शेफ और वेटर के तौर पर काम किया था. इस काम के लिए अक्षय कुमार को 1500 रुपये मिलते थे.

Image credit: Getty

अमिताभ एक्टर बनने से पहले कोलकाता की शिपिंग फर्म में एक एक्जिक्यूटिव के तौर पर काम किया करते थे. इसके लिए उन्हें 500 प्रति महीना दिया जाता था.

Image credit: Getty

सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया.पहले प्रोजेक्टर के लिए सोनम को 3000 रुपये मिले थे.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें