मास्टर सितारे
Image credit :Getty
अक्षय कुमार 'ताइक्वांडो' में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने 'ताइक्वांडो' में ट्रेनिंग ली थी.
Image credit :Getty
अजय को 2014 में साउथ कोरिया के ताइक्वांडो मास्टर ने डैन ब्लैक बेल्ट दी थी.
Image credit :Getty
टाइगर श्रॉफ 14 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स सीखने लगे थे. उन्हें 'ताइक्वांडो' फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल है.
Image credit :Getty
विद्युत का नाम दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट्स जानने वालों की लिस्ट में शामिल है. 3 साल की उम्र से वह मार्शल आर्ट सीख रहे हैं.
Image credit :Getty
डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती भी मार्शल आर्ट्स में कुंग फू शैली में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं.
Image credit :Getty
माधुरी दीक्षित को भी 'ताइक्वांडो' में महारत हासिल है.
Image credit :Getty
राजकुमार राव भी मार्शल आर्ट के हुनर से अंजान नहीं हैं और ताइक्वांडो में हाथ आजमा चुके हैं.
Image credit :Getty
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं नीतू चंद्रा ने 'ताइक्वाडों' में चौथी डिग्री डैन ब्लैक बेल्ट हासिल की हुई है.
Image credit :Getty
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां
Image credit :Getty