शूटिंग के समय हुए हादसों के शिकार
Image credit: Getty
1982 में 'कुली' के फाइट सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में जोर से घुसा लगा, जिससे उन्हें गहरी चोट आई. हालत गंभीर हुई लेकिन दुआएं काम आईं.
Image credit: Getty
ऋतिक रोशन 2005 में 'कृष' की शूटिंग कर रहे थे, स्टंट करते हुए उनकी रस्सी टूट गई और वह 50 फूट से गिर गए, वे 6 फुट की कैनोपी पर गिरे और बाल-बाल बचे.
Image credit: Getty
'दूल्हा मिल गया' (2010) में शाहरुख गेस्ट अपियरेंस में थे, लेकिन एक सीन के दौरान उन्हें कंधे में गहरी चोट लगी, जिसमें आज तक दर्द है.
Image credit: Getty
'वॉन्टेड' की शूटिंग के दौरान सलमान एक स्टंट सीन करते हुए घायल हो गए थे, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को रोकना तक पड़ गया था.
Image credit: Getty
2012 में आई हिट फिल्म 'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार को खतरनाक सीन करने का अंजाम भुगतना पड़ा. इस सीन में उनके कंधे में गहरी चोट आई थी.
Image credit: Getty
अभिषेक 'बोल बच्चन' (2012) की शूटिंग के दौरान रिक्शे से गिर पड़े. जिसके बाद उनके हाथों और कंधों में काफी चोटें आईं थीं.
Image credit: Getty
रणवीर डांस की रिहर्सल करते वक्त घायल हो गए थे. हादसा 'गुंडे' की शूटिंग के दौरान हुआ था. इस दौरान उनके चेहरे पर चोट के निशान आए थे.
Image credit: Getty
'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' की शूटिंग के दौरान 8 फरवरी 1990 को आग की दुर्घटना में संजय खान 65 फीसदी तक झुलस गए थे. 13 दिन में 73 सर्जरी करवाने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.
'प्लेयरज़' 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर नील नितिन मुकेश चार बार घायल हुए थे. हालांकि, उन्होंने फिर भी शूटिंग जारी रखी थी.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए
Image credit: Getty